केरेगांव थाना प्रभारी डड़सेना ने बताया कि मॉडमसिल्ली के पास भोथापारा गांव से दूर तालाब किनारे 8 सितंबर को ग्रामीणों ने अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना थाने में दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद पुलिस द्वारा छानबीन करने पर उसकी पहचान ग्राम जोरातराई अंवरी निवासी खेमलाल साहू के रुप में हुई।