साबला क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से लिए गए घी के सैंपल की जांच रिपोर्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साबला क्षेत्र में घी के नाम पर लोगों को धीमा जहर पिलाया जा रहा था। विभागीय टीम ने करीब एक माह पहले दुकानों पर कार्रवाई की थी। टीम ने दुकानों को सील कर घी और तेल के सैंपल लिए। जांच में रामदेव और श्री मधुबन गोल्ड ब्रांड के सैंपल अनसेफ पाए गए। एफएस