थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत में शुक्रवार को शाम पांच बजे निर्माणाधीन शौचालय का टैंक का सेटरिंग खोलने गये दो युवक की मौत दम घूटने से हो गई। मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 निवासी दीपक कुमार उर्फ दशरथ तथा दुसरे मृतक की पहचान भी भवानीपुर दक्षिण वार्ड 11 निवासी रवि मंड़ल के रूप में हुई है।