गढ़वा थाना क्षेत्र के तहले नदी परसाहा मोड़ के पास शुक्रवार शनिवार की देर रात पुलिस ने एक युवक और एक युवती का शव बरामद किया। शवों को गढ़वा शहर थाना लाया गया, जहां शनिवार सुबह करीब 10 बजे उनकी पहचान हुई। मृतक युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटॉड निवासी सुमित कुमार तथा युवती की पहचान पाकी थाना क्षेत्र के सागलिम गांव निवासी कृति कुमारी के रूप में हुई है।