बुधवार की दोपहर करीब 4.15 मिनट पर नगरपरिषद ने जिला अस्पताल,नीरज होटल और अन्य 5 जगहों से सरस बूथ केबिन को हटाने की कार्यवाही की गई । कार्यवाही नगरपरिषद आयुक्त ओर कोतवाली पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में की गई । सूचना मिली कि इन केबिन के दूध वितरण के अलावा अवैध मादक पदार्थों का कारोबार होता है जिसके बाद यह कार्यवाही की गई । कोतवाली पुलिस ने दूध वितरण के अनुज्ञापत