चतरा सदर थाना क्षेत्र के टिकर गांव के निम चौक के समीप पल्सर बाइक तथा स्प्लेंडर बाइक की आमने-सामने से रविवार के तीन बजे जोरदार टक्कर हो गया।इस दुर्घटना में में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।जिसमें दो महिला व एक युवक शामिल है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को चतरा सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए।