जिले के खाचरोद के रतलाम रोड पर स्थित भील ठाकुर समाज की धर्मशाला के सामने आटो चालक अनीश खान नामक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से युक्क पर जनलेवा हमला कर फरार हो गया। सर पर चोट लगने से युक्क को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । एफआईआर के अनुसार भील ठाकुर समाज की धर्मशाला के सामने रहने वाले अनीस खान आटो चलाकर आया और युवक अशोक नकी बाइक को कट मारा।