सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सहारनपुर बस स्टैंड के पास गणपति स्पेयर पार्ट्स की दुकान से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक के साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का ई-रिक्शा स्पेयर पार्ट्स का सामान जलकर राख जो गया है।