अंधर पुरवा पुल के पास से आरोपी धर्मपाल वर्मा निवासी कोटवा दहावर कला को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से देशी तमंचा व जिंदा कारतूस मिला है आरोपी ने 21 अगस्त को बहराइच टीबी अस्पताल से हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुराई थी जो बहराइच निवासी आलोक पांडेय की है, आरोपी पर पहले से कई जनपदों में 11 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी 24 अगस्त को हुई प्रेस नोट आज जारी हुआ।