थाना क्षेत्र के खरदोन खुर्द निवासी फरियादी सादिक पिता हामिद खा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की में अलग रहता हूं वही मेरे तीन भाई अलग रहते हैं। मैं अलग अपना घर बना रहा हूं जहां मकान में ईंट के हिस्से की बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की गाली गलौज सहित मारपीट में तब्दील हो गया, जहां उसके साथ सैफुल्लाह खा ,अशफाक खा, सुफियान खा ने मारपीट की।