नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने गुरुवार की शाम 5 बजे मीडिया से बात करते हुए कहा कि PM मोदी आ रहे हैं और जब भी आते हैं तो हजारों करोड़ों रुपए का सौगात लेकर आते हैं। कल भी आएंगे तो बिहार को विकास की सौगात देंगे। बिहार की सरकार विकास कर रही है, नीतीश कुमार की सरकार विकास कर रही है और PM मोदी भी दिल खोलकर बिहार की मदद कर रहे हैं।