ग्राम मोहनपुर निवासी गाड़ाराम राठिया का मधुसूदन राठिया से पुराना विवाद था। रविवार देर रात दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। इस दौरान मधुसूदन ने डंडे से गाड़ाराम के सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और परिजन घायल गाड़ाराम को लैलूंगा सिविल अस्पताल ले गए,हालांकि इलाज के द