गाजीपुर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 6 व 7 सितम्बर को होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी-2025 को नकलविहीन, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।नामित अधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से परीक्षा संबंधी तैयारियों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।