स्योहारा के गांव अकबरपुर आशा निवासी बबीता की शादी गांव कासमाबाद में हुई थी।बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच विवाद के चलते बबीता सीओ से शिकायत करने के बाद घर वापस लौट रही थी।ठाटजट चौराहे पर शनिवार को करीब साढे तीन बजे उसके पति ने उसे ई रिक्शा से उतार लिया और चाकू से हमला कर घायल कर दिया।