गुरुवार दोपहर 12:00 बजे तक मंडी समिति में इफको विक्रय केंद्र पर यूरिया का वितरण किया गया यूरिया खत्म होने के बाद किसानों को पुनः यूरिया खाद आने पर देने की बात कही गई। केंद्र पर रविवार से ही खतौनी के साथ किसानों को यूरिया का वितरण किया जा रहा था पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था में पारदर्शी तरीके से लाइन लगवा कर किसानों को यूरिया का वितरण किया गया।