दुर्गा पूजा को लेकर माहुली में आस्था का माहौल चरम पर है। दुर्गा प्रतिमा के निकट शुक्रवार शाम 7 बजे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार दिन-रात जुटे हुए हैं। इस बार दो दिन चौथी पूजा होने के कारण शुक्रवार को भी मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई, जबकि पंचमी तिथि पर श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता की आराधना की।