शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी इशरत ने थाने में शनिवार दिन के 11:00 बजे प्रार्थना पत्र देकर बताया की आज शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे बाद सो रहा था तभी उसके ससुराल पाली जिला हरदोई निवासी रिजवान बा सद्दाम उनके घर पर आए और सोते समय उसकी ऊपर अवैध तमंचा रखकर मारना चाहा तभी उसकी आंख खुली और उसने बचने का उपाय किया।