दिल्ली से सोनीपत की ओर जा रही एक कार में राई गांव के पास उस समय अचानक आग लग गई जब वाहन चल रहा था। हादसा उस समय टल गया जब चालक ने समय रहते धुआं उठते देखा और तुरंत कर से बाहर निकल गया और गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान की हानि नहीं हुई है। शुक्रवार दोपहर 3:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी को राजकुमार नामक व्यक्ति चल रहा था जैसे ही गाड़ी राई गांव के पास