तीन दबंगों ने सरेशाम एक युवक को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों और चप्पलों से पीटा। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही और घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है और दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया गया है।