राजकीय नेत्र अस्पताल में मेडिकल रिलीफ सोसायटी, जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग एवं गौरी शंकर एवं निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन चूरू के आर्थिक सौजन्य से लायंस क्लब चूरू द्वारा आयोजित निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर में बुधवार को 83 लाभार्थियों के नेत्र ऑपरेशन किए गए। क्लब अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने शाम पांच बजे बताया कि आर्थिक सहयोगी गौरीशंकर मंडावेवाला थे।