सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय युवक मो रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है।उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार युवक के पिता मो अनीस ने कहा, मेरा बेटा गरीब परिवार का है, पंचर की दुकान पर काम करता है। राजनीति से उसका कोई लेना-देना नहीं है। गलती हो गई है, लेकिन वह बच्चा है। प्रधानमंत्री और देश की जनता से हम माफी मांगते हैं।