नीमच जिले के जावद स्थित प्रसिद्ध सुखानंद जी में शुक्रवार को शाम 6 बजे करीब 71 फीट ऊंचा झरना पूरे वेग से बह निकला, जिसने पर्यटकों और श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। बारिश के मौसम में चारों ओर हरियाली और पहाड़ों से गिरते पानी का दृश्य बेहद आकर्षक बन गया है। यह स्थल न केवल स्थानीय लोगों बल्कि दूर-दराज से आए पर्यटकों के लिए भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है।