मध्य विद्यालय पडरियाटांड़ एवं UHS पोखरिया से स्वैच्छिक ट्रांसफर हुए 2 शिक्षकों के शुक्रवार को अपराह्न करीब 5 बजे झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मध्य विद्यालय पड़रिया टांड़ में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम संघ के बैनर तले संघ के अध्यक्ष मो मुमताज अहमद की अध्यक्षता में हुई।पूर्व के 2 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।