आलीराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर की करीब 12 गणेशजी की प्रतिमाओं विसर्जन शनिवार प्रातः से रात्रि 10:00 बजे के लगभग तक बड़ी धूमधाम से शहर में जुलूस निकालकर किया गया। विसर्जन जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों में होते हुए नगर के तालाब पर पहुंचे, जहां प्रशासन के द्वारा क्रेन से सभी गणेशजी की प्रतिमाओं विसर्जन किया गया।