राजस्थान वानिकी और जैव विविधता विकास परियोजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम रालावास गांव में आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के करीब 100 किसानों ने भाग लिया। डीएफओ डॉ. अजीत उचोई ने बताया कि आरएफबीडीपी का टारगेट जंगलों का संरक्षण करते हुए किसानों को नए अवसर देना है। कृषि वानिकी से किसानों की आय बढ़ेगी। आजीविका विशेषज्ञ हेमन्त कुमार दीक्षित और टीम लीडर जॉय दास गुप्ता