जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से नियमित रूप से वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 15 और 20 के पार्षद कार्यालयों में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जन सुविधा शिवीर का आयोजन किया गया है।