भिंड कलेक्टर के बंगले का घिराव के बाद खाद की जानकारी देने के लिए आज बुधवार के रोज दोपहर2बजे कृषि उपसंचालक कमल पांडे विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को जानकारी देने पहुंचे थे इस दौरान कलेक्टर ने कृषि उप संचालक को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कौन सा नियम है कि छोटा किसान हो या बड़ा सबको दो बोरी डीएपी और तीन बोरी रिया दिया जाएगा नियम बनाने से पहले बताया तो नही गया है