शुक्रवार को सुबह 9:00 मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में औसत से अधिक बारिश दर्ज हुई है। 22 अगस्त 2025 को औसत वर्षा 21.3 मिमी दर्ज हुई। बिलासपुर जिले में अब तक 9369.5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य 9088.9 मिमी से अधिक है। पेंड्रा में सर्वाधिक 105 मिमी और कोटा में न्यूनतम 3 मिमी दर्ज की गई है लगातार हो रही बारिश से किसानों को लाभ मिल रहा है।