शाजापुर जिले के सुनेरा रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर काम करने कर वाले कर्मचारियों ने 108 एंबुलेंस को रेलवे पटरी के पास एक बुजुर्ग घायल अवस्था मिलने की सूचना दी जिनको तुरंत 108 एंबुलेंस से चालक उन्हें लेने पहुंचा और शुक्रवार 9 बजे करीब जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया गया।बुजुर्ग का नाम जयराम वर्मा है जो बाइहेड़ा गांव केके निवासी है।