सुल्तानपुर के बंधुआकला थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को 12 बजे दो बच्चों की सगरा में डूबने से मौत हो गई। मृतक रामकुमार (12) और विनय (13) अलीगंज के रहने वाले थे।दोनों बच्चे दोपहर में बकरी चराने निकले थे। झारखंड मंदिर के पीछे बना सगरा बारिश के कारण पानी से भरा हुआ था। गर्मी से राहत पाने के लिए दोनों बच्चे सगरा में नहाने लगे। बारिश के कारण सगरा की गहराई बढ़