सतना में डाक्टर को दिखाकर बीमार अनिल शर्मा बाइक से अपने घर गांव धनखेर जा रहा था । सितपुरा के रेऊरा फार्म के पास पहुंचते ही बेलगाम बोलोरो ने बाइक को ठोकर मारकर भाग खड़ा हुआ । एक्सीडेंट में बाइक सवार अनिल शर्मा घायल हो गया । स्थानीय लोगो की मदद से घायल को शुक्रवार सुबह 11 बजे सतना जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल चौकी पुलिस घायल अनिल से पूछताछ कर रही है ।