क्षेत्र में इन दिनों चोरों की गैंग सक्रिय है। करवड़ थाना क्षेत्र के माणकलाव में एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। रात के समय सुने मकान में घुसकर सोने-चांदी के जेवर, नगद रुपए और मोबाइल चुराकर ले गए।शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी कि थाने में मदनलाल पुत्र नारायण लाल माली ने रिपोर्ट दी, जिसमे बताया वह घर पर नही पिछें चोरो ने वारदात को अंजाम दिया।