कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंडित दीन दयाल नगर में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक जोरदार धमाका हो गया। तेज आवाज, आग की लपटें और उड़ती चिंगारियों ने इलाके में दहशत फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रांसफार्मर से पहले भड़भड़ाने की आवाज आई और फिर वह तेज धमाके से फट गया।