रामपुर मथुरा के शुकुलपुरवा के तरफ घाघरा नदी का कटान तेज चल रहा है। बीते दिनों में एक पूरी बस्ती नदी में समा गई उसके बाद झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों की झोपड़िया में किसी अज्ञात कारण से आग लग गई मौके पर जाकर लोगों से जानकारी ली तो वहां का मंजर ही कुछ और दिखा लोगों ने रो-रो के बयान के अपना दर्द।