ग्राम मुरेरा मे लालजी समाधि या के घर के पास लगा सरकारी हेडपंप 8 माह से बंद पड़ा हुआ है जिसके चलते स्थानीय लोगों को दो-दराज से पानी भर कर लाना पड़ रहा है भीषण गर्मी और उमस बीच ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए मोहताज हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि पांच बार उन्होंने पीएचई विभाग को आवेदन दिया कंट्रोल रूम में भी सूचना दी हेंडपम्प नहीं सुधारा जा रहा.