थाना क्षेत्र सकरौली के अंतर्गत गांव हँसपुर वेदपाल सिंह पुत्र रनवीर सिंह द्वारा गांव हंसपुर स्थित विद्यालय के सामने खाली पड़े चौक में लकी शाह बंजारा की मूर्ति स्थापित की गई है मूर्ति के अनावरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज महाराजा लख्खी शाह बंजारा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में रविवार दोपहर सीता कट कर मूर्ति का अनावरण किया।