पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अंजुमन इस्लामियां कादरिया बरगी डाँड़ के तत्वाधान में गांव में जुलूस निकाला गया। ख़्वाजा गरीब नवाज मस्जिद बरगीडाँड़ से यह जुलूस प्रारम्भ हुआ जो चांदनी चौक बाज़ार टाँड़ होता हुआ कब्रिस्तान पहुंचा।यहां फातिया पढ़ा गया।उसके बाद शीरनी का वितरण हुआ।पुनः जुलूस आगे बढ़ते हुए मस्जिद में समाप्त....