विगत दोनों परसपानी पंचायत के पांडू ओला विषारी स्थान के पास 40 वर्षीय युवक की मौत के मामले में पथरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांसभीठा ग्राम निवासी जर्मन बेसरा को शुक्रवार को 9 बजे दिन में पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक रवि किस्कू के द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया। कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत गोड्डा जेल भेज दिया गया।