फरीदपुर। नगर पालिका परिषद फरीदपुर में अधिशासी अधिकारी की कथित लापरवाही को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार पर लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहने और जनहित कार्यों में बाधा डालने का गंभीर आरोप लगाया है। सभासदों का कहना है कि अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण न तो विकास कार्यों की मॉनिटरिंग हो पा रही है और न ही आम जनता की समस्याओं की।