सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने कब्जा और मारपीट करने के आरोप में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को मामले की जानकारी दी। बताया कि इसे लेकर बीरमाना गांव के निवासी कनणाराम ने परिवाद दिया है। जिसमें उसकी भूमि पर स्टे होते हुए भी गांव के कुछ लोगों पर कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।