DMआदेश से चित्रकूट में 1सितंबर से लागू नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश पेट्रोल पंप में फॉलो हो रहा है। जिसमें बिना हेलमेट में आए दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप के कर्मियों ने हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने को कहा,जिसमे एक दूसरे के सर से हेलमेट उतार और पहन कर पेट्रोल भरवाते चालक नजर आये।यह नजारा सोमवार दोपहर 2 बजे विध्वसनी पेट्रोल पम्प मानिकपुर चित्रकूट का है।