मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को राहत पहुचाने के मद्देनजर धान को समर्थन मूल्य में क्रय किया जाना है।धान का रजिस्ट्रेशन कार्य सतना जिले प्रारंभ है।लेकिन उंचेहरा ब्लॉक में धान का रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहा है।जब कि धान रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है जिस बात से नाराज क्षेत्र के किसानों ने भाकियु की बैठक में उठाया अहम मुद्दा।