उभांव थाना के पड़री गांव में सोनाडीह मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह वर्षों पुराना सिरस का पेड़ अचानक तेज आवाज के साथ धराशाई हो गया। विशाल पेड़ का एक सिरा सड़क के दूसरी तरफ रामबचन मौर्य के मकान के छत से टकराकर अटक गया। जिससे उनके मकान के सहन का टीनशेड और छत के रेलिंग का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि संयोग रहा कि हादसे के समय कोई वाहन सड़क पर नहीं था