सिढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कायमपुर के निकट रजवाहा कट जाने से खेतों और गांव में पानी घुस गया है। आसपास खेतों ने खड़ी धान की फसलें जलमग्न हो गईं। रजवाहा का पानी सरावल गाँव तक पहुंच गया है। जो सिढ़पुरा–धूमरी मार्ग पर सड़क को काटता हुआ नगला भिखारी की ओर बढ़ रहा है। पानी भर जाने से सरावल गांव के मालिखान सिंह विद्यालय के दो कमरे धराशायी हो गए है।