सरिया प्रखण्ड अंतर्गत प्रसिद्ध मंदिर राजदाह धाम में बुधवार दोपहर लगभग 4 बजे एक सार्वजनिक बैठक रखी गई ! जिसमे आय -व्यय को लेकर राजदाह धाम के दोनों ट्रस्ट को बुलाया गया ! लेकिन दोनों ट्रस्ट की उपस्तिथि नहीं होने के कारण,आम-अवाम की उपस्तिथि में तपस्वी मौनीबाबा राजदाह धाम समिति की आम सभा में नए ट्रस्ट के निर्माण का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया गया