बेंगलुरु से बेलगावि तक IT, उद्योग और संस्कृति का संगम! केएसआर बेंगलुरु से बेलगावि वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होने से यात्रा समय में कमी आयेगी और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। तुमकुरु, हासन, चिक्कमगलुरू, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़ सहित कई जिले लाभान्वित होंगे। #VandeBharatExpress