रसूलाबाद विकास खंड के ग्राम पंचायत भैसाया में करीब20गौवंशों की मौत का मामला सामने आया है दर असल आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया की ग्राम पंचायत भैसाया की गौशाला में अनियमताओ के चलते आए दिन गौवांशो की मौत हो रहीं हैं जिसके बाद गौशाला से करीब सौ मीटर दूर गौवंशो के शवों को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है