गुना में 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सिंगवासा तालाब पर सुबह से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर जारी रहा। एसडीओपी विवेक अस्ठाना ने बताया, तालाब पर पुलिस जवान होमगार्ड SDERF नगर पालिका टीम तैनात है। कैंट इलाके में अनंत चतुर्दशी चल समारोह को लेकर सुरक्षा लगाई गई, कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों ने भक्ति भाव से गणपति जी को विदा किया।