गुरुवार दोपहर 12 बजे के लगभग शासकीय महाविद्यालय हरसूद में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जनभागीदारी समिति द्वारा निर्धारित की गई फीस को लेकर तथा अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान शासकीय महाविद्यालय हरसूद में पुलिस जवान भी मौजूद रहे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फीस सहित अन्य मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी हरसूद के नाम ज्ञापन सौंपे।