बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मचोटी मोहनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश कुमार रावत के रूप में हुई है।गुरुवार देर शाम को आकाश को एक विषैले सांप ने काट लिया। परिजन उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आकाश अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था।